अमृतसर हवाई अड्डा-करतारपुर गलियारा फोरलेन सड़क प्रोजैक्ट ठंडे बस्ते में!

अजनाला, 4 नवम्बर (सुख माहल): केन्द्र सरकार द्वारा पूरे देश को भारत माला प्रोजैक्ट अधीन सीमावर्ती सड़कों को चहुंमार्गीय करने हेतु पूरे देश में शुरू किये गये प्रोजैक्ट के तहत नैशनल हाईवे अथार्टी आफ इंडिया द्वारा ज़िला फिरोज़पुर से ज़िला पठानकोट तक वाया कस्बा खेमकरन, खासा, बलग्गन, तोलेनंगल, अजनाला, रमदास, डेरा बाबा नानक और गुरदासपुर मंजूर करके भारत-पाकिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को बढ़िया सड़क सुविधा देने का प्रयास शुरू करने का ऐलान किया हुआ है जिसके तहत पहले मौजूद सड़क को चौड़ी करके चहुंमार्गीय करने, शहरों और कस्बों के बाहर बाईपास बनाने की व्यवस्था रखी गई थी। यह सड़क फिरोज़पुर से शुरू होकर ज़िला तरनतारन के कस्बों झब्बाल से आगे तक निर्माणाधीन है और इससे आगे कस्बा खासा के बाद तहसील अजनाला के सभी क्षेत्र में अभी सड़क को चहुंमार्गीय करने का कार्य ठंडे बस्ते में पड़ा लगता है क्योंकि तहसील अजनाला के कस्बा रामदास से आगे ज़िला गुरदासपुर की सीमा शुरू हो जाती है जहां सड़क के निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है पर तहसील अजनाला की 35 से 40 किलोमीटर लंबी सड़क अभी विभाग की नज़रे-इनायत की प्रतीक्षा कर रही है। यहां वर्णनीय है कि अमृतसर से अजनाला सड़क पर श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा राजासांसी (अमृतसर) स्थित है और गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब करतारपुर साहिब जाने हेतु विदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं को वाया अजनाला-रामदास को जाने का एक ही सही रास्ता है पर यह सड़क खस्ताहाल होने के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन दीदार करने में भारी मुश्किल आने की संभावना है। सड़क विभाग द्वारा इसी सड़क को चौड़ा करने की बजाय पहले मौजूद छोटी सड़क पर ही प्रीमिक्स की एक परत डाल कर उसी पर बजरी व पुन: प्रीमिक्स डाला जा रहा है। नैशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया के अधिकारियों की मानें तो सरकार ने फंड कम होने की वजह के कारण शहरों के प्रस्तावित किये बाईपास अब रद्द कर दिये गये हैं और अब सड़क जब बनेगी तो वह अजनाला शहर, गग्गोमाहल, थोबा के अड्डों में गुज़रेगी जो हवाई अड्डा राजासांसी से अजनाला तक चार लेन और अजनाला से आगे दो लेन बनेगी जिसका अभी तक कोई टैंडर भी नहीं हो सका।