करतारपुर साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब आरम्भ

अमृतसर, 3 जनवरी (सुरिन्दर कोछड़) : पाकिस्तान के ज़िला नारोवाल में स्थापित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में सरबंसदानी गुरु गोबिंद सिंह जी के मनाए जा रहे प्रकाश दिवस संबंधी आज सुबह श्री अखंड पाठ साहिब आरम्भ किए गए। इस मौके पाक के श्री ननकाना साहिब, लाहौर, नारोवाल, सियालकोट और रोहनां शहरों सहित करतारपुर गलियारे में पहुंची बड़ी संख्या में भारतीय संगत भी हाजिर थी। पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सतवंत सिंह और पंजाबी सिख संगत के चेयरमैन स. गोपाल सिंह चाहला ने ‘अजीत समाचार’ को बताया कि पी.एस.जी.पी.सी. द्वारा मूल नानकशाही कैलेंडर मुताबिक गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब, गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब और गुरुद्वारा जन्म अस्थान श्री ननकाना साहिब में 5 जनवरी को मनाए जा रहे प्रकाश पर्व को समर्पित कीर्तन दरबार और गुरमत कार्यक्रमों की शुरूआत की जा चुकी है। गुरुपर्व  के मौके उक्त गुरुद्वारा साहिबान को विशेष प्रकार की रंग-बिरंगी लाइटों और दीवान हाल सहित अन्य भवनों को महकते फूलों के साथ सजाया गया है। उन्होंने बताया कि रागी और कीर्तनी जत्थों द्वारा जाप साहिब और पंज वाणियां के पाठ की शुरुआत की जा चुकी है। इसके चलते गुरुपर्व तक आसा की वार के मधुर कीर्तन जारी रहेंगे और ढाडी और कीर्तनी जत्थों द्वारा गुरु इतिहास सुना कर संगतों को निहाल किया जाएगा। स. सतवंत सिंह अनुसार 5 जनवरी को श्री अखंड पाठ साहिब के भोग उपरांत गुरुद्वारा साहिब में पांच प्यारों की अगुवाई में विशाल नगर कीर्तन निकाला जाएगा। पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में रहते लगभग 2000 सिख प्रकाशोत्सव समारोह में शामिल होंगे। भारत से 5000 से अधिक श्रद्धालु पहुंचने की उम्मीद है। गुरुद्वारा जन्म अस्थान श्री ननकाना साहिब में प्रकाशोत्सव को समर्पित धार्मिक समारोह में ज़िले के 150 के लगभग सिख विद्यार्थियों द्वारा ज्ञानी मास्टर बलवंत सिंह की अगुवाई में सामूहिक तौर पर शबद गायन किया जाएगा।
गैर-सिखों के दाखिल पर लगाई रोक के बावजूद पहुंचेंगे पाक नागरिक
गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में 3 से 5 जनवरी तक मनाए जा रहे गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व में शिरकत करने पर पाकिस्तान इवैकुई ट्रस्ट प्रापर्टी बोर्ड द्वारा पाक मुस्लिम भाईचारे पर लगाई रोक के बावजूद साफमा के सदस्यों सहित कुछ विशेष पाकिस्तानी नागरिकों को गुरुद्वारा साहिब में जाने की छूट दी जा रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार 5 जनवरी को गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में शिरकत करने वाले ऐसे पाकिस्तानी नागरिकों के नामों की सूची पी.एस.जी.पी.सी. द्वारा तैयार कर ली गई है और उनको गुरुद्वारा साहिब में दाखिल होने के मौके विशेष कार्ड जारी किए जाएंगे।