किसान संघर्ष कमेटी द्वारा जेल भरो आंदोलन मोर्चा आरम्भ

अमृतसर, 29 मार्च (अमन मैनी) : किसान मजदूरो के सारे कर्जे माफ, डॉ. स्वामीनाथन कमिशन की रिपोर्ट लागू, बैंको द्वारा लिए खाली चैक वापिस लेने, धान की लगवाई 1 जून से, गन्ने का बकाया जारी करवाने इत्यादि मांगो को लेकर आज अमृतसर सहित अलग-अलग जिलों में पक्के जेल भरो मोर्चा का दूसरा दौर शुरू किया जिसके तहत स्थानीय रंजीत एविन्यू ग्राऊंड में शहीद अंग्रेज सिंह बाकीपुर, शहीद बहादुर सिंह समेत पांच शहीदों की बरसी मनाने उपरांत जेल भरो अंदोलन तहत 51 सदस्यों का जत्था जोन चौगांवा, दिलबाग सिंह चक मिशरी खां की अध्यक्षता में गिरफ्तारी के लिए डी.सी. कार्यालय समक्ष पेश हुए। इस दौरान रैली को सम्बोधित करते हुए राज्य जर्नल सचिव सर्वन सिंह पंधेर, गुरबचन सिंह चब्बा, लखविंदर सिंह, जर्मनजीत सिंह व अन्यों ने कहा कि केंद्र सरकार विश्व व्यपार संस्था के दबाव में कृषि मंडी को निजी हाथों में देने की नीति को आगे बढ़ाते हुए एशिया के 16 देशों के बीच कर मुक्त व्यापार समझौता जून माह में लागू करने जा रही है, जिससे भारत सरकार कर मुक्त करने के उपरांत खुली आमद होगी। उन्होंने कहा कि संघर्ष को तेज करते हुए कल कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की कोठी का घेराव किया जाएगा।  इस मौके पर मुखवैन सिंह, चरन सिंह, हरिंदर सिंह, सुखदेव सिंह, सविंदर सिंह, झिलमिल सिंह, मुखतार सिंह, गुरदेव सिंह, दिलबाग सिंह व अन्य मौजूद थे।