शबद गुरु यात्रा गुरुद्वारा श्री बेर साहिब से खालसायी जाहो जलाल के साथ आरम्भ

सुल्तानपुर लोधी, 7 जनवरी (अमरजीत कोमल/बलविंद्र लाडी/मनोज शर्मा): प्रथम पातशाह श्री गुरु नानक देव जी के इस वर्ष 12 नवम्बर को मनाए जा रहे 550वें प्रकाशोत्सव को समर्पित शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से शब्द गुरु के प्रचार व पसार के उद्देश्य से ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया व पांच प्यारों की अध्यक्षता में नगर कीर्तन के रुप में सजाई गई शब्द गुरु यात्रा खालसाई जाहो जलाल के साथ आरम्भ हुई। गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में शब्द गुरु यात्रा की शुरुआत के लिए तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने अरदास की और पावन हुक्मनामा गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के हैडग्रंथी भाई सुरजीत सिंह सभरा ने लिया। इससे पूर्व श्री दरबार साहिब के हजूरी रागी भाई सतिंदरबीर सिंह, भाई जरनैल सिंह कुहाड़का के रागी जत्थों ने श्रद्धालुओं को गुरुबाणी कीर्तन श्रवण करवाया व शिरोमणि कमेटी के प्रचारक सर्बजीत सिंह ढोटियां ने गुरमति विचार सांझे किए। इस अवसर पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह, दमदमी टकसाल के प्रमुख बाबा हरनाम सिंह खालसा, दल बाबा बिधीचंद के प्रमुख बाबा अवतार सिंह सूरसिंह वाले, नानकसर संप्रदाय प्रमुख बाबा लक्खा सिंह, संत जगजीत सिंह हरखोवाल वाले, संत बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल, संत बाबा गुरचरण सिंह ठट्टे वाले, बाबा बलबीर सिंह प्रमुख 96 करोड़ी बाबा बुड्ढा दल, शिरोमणि कमेटी की पूर्व अध्यक्ष बीबी जगीर कौर, पंजाब की पूर्व वित्तमंत्री डा. उपिंदरजीत कौर, शिरोमणि कमेटी के महासचिव जत्थेदार गुरबचन सिंह करमूवाला, अकाली विधायक जत्थेदार गुरप्रताप सिंह वडाला, सुल्तानपुर लोधी हलके के कांग्रेस विधायक नवतेज सिंह चीमा, शिरोमणि कमेटी के अंतृंग कमेटी के सदस्य भाई मनजीत सिंह, शिरोमणि कमेटी सदस्य भाई अमरजीत सिंह चावला के अतिरिक्त शिरोमणि कमेटी के सदस्यों विभिन्न निहंग जत्थेबंदियों, संप्रदायाओं, गुरमति टकसाल, विभिन्न धार्मिक व सिख संस्थाओं के नुमाईंदो को सिरोपे देकर सम्मानित किया गया। बाद में शिरोमणि प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरुप फूलों से खूबसूरत ढंग से सजाई गई गाड़ी में सुशोभित किए। यात्रा में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए पावन शस्त्रों व वस्त्रों वाली बस भी शामिल थी, जिनके दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह पाया गया। शब्द गुरु यात्रा में सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र की बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने श्री गुरु गं्रथ साहिब जी के पावन स्वरुपों पर पुष्प वर्षा की। गुरुद्वारा श्री बेर साहिब को बहुत ही खूबसूरत ढंग से सजाया गया। शब्द गुरु यात्रा के मार्ग में विभिन्न संस्थाओं द्वारा जगह-जगह सजावटी गेट बनाए गए। इस दौरान विभिन्न गतका पार्टियों ने गतके के जौहर भी दिखाए।
गुरु साहिब की शिक्षाओं के प्रचार व उन पर अमल करने की जरुरत: ज्ञानी हरप्रीत सिंह : गुरुद्वारा साहिब में शब्द गुरु यात्रा की शुरुआत से पूर्व श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी का 550 वर्षीय प्रकाश पर्व सिक्खी के प्रचार व पसार के लिए एक सुनहरा अवसर है, इसलिए हर गुरु नानक नामलेवा व्यक्ति का कर्त्तव्य बनता है कि वह गुरु जी के महान फलसफे से जुड़कर अपने जीवन को सफल बनाए। उन्हाेंने कहा कि ऐसे पदार्थवादी युग में गुरु साहिब की शिक्षाओं के प्रचार पर अमल की अधिक जरुरत है। शबद गुरु यात्रा पंजाब के प्रत्येक हलके में जाएगी: भाई लौंगोवाल अपने संबोधन में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने कहा कि शब्द गुरु के प्रचार के लिए प्रारम्भ की गई शब्द गुरु यात्रा गुरु साहिब की विचाराधारा को घर-घर पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगी। भाई लौंगोवाल ने कहा कि ये यात्रा प्रत्येक हलके में जाएगी और पंजाब के सभी हलकों की यात्रा उपरांत 17 अप्रैल को गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में संपूर्ण होगी। शिरोमणि कमेटी द्वारा शब्द गुरु यात्रा का प्रयास प्रशंसनीय: भाई खालसा : दमदमी टकसाल के प्रमुख बाबा हरनाम सिंह खालसा ने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से साहिब श्री गुरु नानक देव जी के 550 वर्षीय प्रकाश पर्व के संबंध में शब्द गुरु के प्रचार व पसार के लिए शब्द गुरु यात्रा विशाल नगर कीर्तन के रुप में सजाने का प्रयास प्रशंसनीय है।