अब किसी खास दिन रिलीज की मोहताज नहीं बॉलीवुड फिल्में

फिल्मों को शुक्रवार के दिन रिलीज करने की परंपरा काफी पुरानी है। शुक्र वार को फिल्में रिलीज करने के पीछे जो मकसद रहा होगा, वह शायद उसके बाद आने वाले शनिवार और रविवार के अवकाश में  ज्यादा से ज्यादा दर्शक जुटाने का रहा होगा। पिछले डेढ़ दशक से फिल्म जगत में एक नया ट्रेंड नजर आ रहा है। अब फिल्मों को ‘नया साल’, ‘होली’, ‘दीवाली’ ‘रमजान’, क्रि समस’, ‘इंडिपेंडेंस डे’, ‘रिपब्लिक डे’, ‘गांधी जयंती’ पर रिलीज करना ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। यदि किन्हीं और अवकाशों के कारण यदि कोई वीकेंड 5 दिन का बन रहा हो तो उसमें रिलीज फिल्मों की रेलमपेल तो देखने लायक होती है। श्राद्ध, आई.पी.एल., एग्जाम और दशहरे-दीवाली के बीच काम के समय में फिल्मकार अपनी फिल्में रिलीज करने से बचते रहे हैं। उन्हें लगता है कि ऐसे अवसरों पर दर्शक फिल्में देखना कतई पसंद नहीं करते लेकिन अब इन सारी प्रचलित परंपराओं का अंत होता नजर आ रहा है। अब अच्छी फिल्में कभी भी किसी भी तारीख को रिलीज की जा रही हैं और खूब हिट हो रही हैं जबकि अच्छे से अच्छे दिन रिलीज होने पर, बड़ी से बड़ी फिल्में बुरी तरह फ्लॉप भी खूब हो रही हैं।  यदि फिल्म का कंटेंट अच्छा है और वह दर्शकों को पसंद आ जाये तो फिल्म किसी भी दिन रिलीज होने के बावजूद उस पर दर्शक टूट पड़ते हैं। जो अच्छा होगा वह तो चलेगा ही। यदि फिल्म में दम है तो वह बिना बड़ी रिलीज डेट के मोटी कमाई कर सकती हैं। सबसे आश्चर्यजनक तो यह है कि अब तक केवल स्टार सिस्टम का मोहताज सिनेमा आज बिना स्टार्स के कामयाबी का जमकर स्वाद चख रहा है। अब यहां का ट्रेंड पूरी तरह बदल रहा है। अब यहां पर आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव, इरफान खान और पंकज त्रिपाठी जैसे अनेक नये स्टार पैदा हो चुके हैं। अब यहां ‘ऑफ सीजन’ जैसा कुछ भी नहीं है। किसी भी स्टार या नॉन स्टार की फिल्में किसी भी दिन रिलीज होकर खूब कमाई कर रही हैं। हालांकि हॉलिडे , वीकेंड  पर यदि फिल्में रिलीज होती हैं तो उसका ज्यादा फायदा अवश्य मिलता है। इस साल ‘रिपब्लिक डे वीकेंड’ पर कंगना की ‘पंगा’ और वरुण धवन व श्रद्धा कपूर की ‘स्ट्रीट डांसर 3 डी’ रिलीज हुई । इसके पहले 10 जनवरी को अजय देवगन की ‘तानाजी’ और दीपिका की ‘छपाक’ रिलीज हुईं। अजय देवगन की ‘तानाजी’ महज तीन हफ्ताें में धमाकेदार अंदाज में 250 करोड़ कमाने के बाद 400 करोड़ के क्लब में मुहाने पर खड़ी, सिनेमाघरों में अब भी अपना दमखम दिखा रही है। इस फिल्म ने इस मिथक को तोड़ दिया कि 26 जनवरी से पहले लोग फिल्म देखने नहीं आते। केवल यही नहीं, इसके पहले भी साल 2019 में 11 जनवरी को रिलीज विकी कौशल की ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने करीब 250 करोड़ की कमाई करके सभी को हैरान कर दिया था। इस साल ‘तानाजी’ ने तो उसे भी काफी पीछे छोड़ दिया है। 2019 के क्रि समस पर 20 दिसंबर को रिलीज सलमान की ‘दबंग 3’ ने ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन नॉन हॉलिडे रिलीज डेट 27 दिसंबर को रिलीज अक्षय कुमार की ‘गुड न्यूज’ ने काफी अच्छी कमाई की। जनवरी के पहले हफ्ते में फिल्में रिलीज न करने का सिर्फ यही लॉजिक था कि बीते साल क्रि समस पर बड़ी फिल्में रिलीज होती हैं जो साल के पहले हफ्ते में भी जोर- शोर के साथ धूम मचाती हैं लेकिन हो सकता है कि अब अगले साल से जनवरी के पहले सप्ताह में मेकर्स बड़ी फिल्में रिलीज करने से न डरें।  करण जौहर ने तो अभी से 1 जनवरी 2021 को ‘मिस्टर लेले’ के लिए बुक कर लिया है। इसमें वरुण धवन एक रोचक किरदार निभा रहे हैं। 2021 के लिए क्रि समस को छोड़कर सभी तारीखें करीब-करीब बुक हो चुकी हैं।  बेशक आमिर और सलमान जैसे सितारों की ‘दंगल’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी फिल्मों ने क्रि समस से लेकर ‘रिपब्लिक डे’ पर रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफोर्म किया था लेकिन अब इस परंपरा का अंत हो रहा है। (युवराज)