कोरोना के प्रकोप के चलते-  शिरोमणि कमेटी द्वारा गुरुद्वारों में सरबत के भले हेतु श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ

 अमृतसर, 17 मार्च (राजेश कुमार) : कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते इसके प्रभाव से छुटकारे और विश्व व मानवता की भलाई के लिए शिरोमणि कमेटी द्वारा आज अलग-अलग गुरूद्वारा साहिबान के अंदर श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ करवाये गए। इसके तहत ही श्री हरिमंदिर साहिब परिसर स्थित गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब दीवान हाल में भी श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ हुआ। इस मौके पर शिरोमणि कमेटी के सी. उपप्रधान राजिंदर सिंह मेहता, भाई मनजीत सिंह, मगविंदर सिंह खापड़खेड़ी, हरजाप सिंह, स. गुरतेज सिंह, कुलवंत सिंह, मुख्य सचिव डा. रूप सिंह, सचिव मनजीत सिंह, सुखदेव सिंह, कुलविंदर सिंह रमदास आदि मौजूद थे। इस अवसर पर भाई राजिंदर सिंह मेहता ने कहा कि मौजूदा संकट से छुटकारे के लिए मानवता की भलाई हेतु प्रधान गोबिंद सिंह लौंगोवाल के निर्देशों पर आज समूह गुरूद्वारा साहिबान में श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ किये गए हैं जिनका 19 मार्च को भोग डाला जायेगा और मानवता की भलाई के लिए अरदास की जाएगी।