प्रवासी भारतीयों को वापिस भेजने में केंद्र सरकार मदद करे: सोढी

चंडीगढ़, 11 अप्रैल (अ.स.) : पंजाब के प्रवासी मामलों के मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने केंद्र सरकार से राज्य में फंसे प्रवासी भारतीयों को उनके देश पहुंचाने में मदद करने अपील की है। श्री सोढी ने पंजाब मंत्रीमंडल की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई बैठक में यह मुद्दा उठाते हुए मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री के साथ यह मसला उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अनेक प्रवासी भारतीय कुछ समय के लिए अपने वतन आए थे लेकिन कोरोना के कारण कर्फ्यू, लॉकडाउन की पाबंदियों के कारण राज्य में फंस गए हैं। इनमें बड़ी संख्या कैनाडा, अमरीका, इंग्लैंड आदि मुल्कों के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इन प्रवासी भारतीयों को अपने देश जाने में मदद करनी चाहिए और सम्बन्धित देशों के साथ सम्बंध कायम कर विशेष उड़ानों का प्रबंध करना चाहिए ताकि वे अपने परिवारों के पास पहुंच सकें।