लॉकडाऊन बढ़ने से दूसरे राज्यों से सामान लेकर आए वाहनों के खाली होने की उम्मीद नहीं

जालन्धर, 13 अप्रैल (शिव): कोरोना महामारी के कारण जनजीवन ठप्प होकर रह गया है परंतु इसके साथ ही दूसरे राज्याें से सामान लेकर आए वाहन पंजाब के कई हिस्सों में खड़े हैं जिनमें पंजाब के वाहन भी शामिल हैं। 21 दिन तक वाहनों के खाली न होने के कारण न केवल ड्राइवर के लिए परेशानी हो रही है बल्कि वाहनों के टायर खराब होने की भी आशंका जताई जा रही है। राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात सहित अन्य राज्यों से वाहन सामान लेकर पंजाब आते हैं। पंजाब के फैक्टरियों के लिए अधिकतर कच्चा सामान दूसरे राज्यों से ही आता है जिनमें लोहे से लेकर अन्य उत्पाद तैयार करने के लिए सामान शामिल होता है। इसी तरह पंजाब की सड़कों पर 7000 के करीब सामान से भरे वाहन हैं। ट्रक आप्रेटरों के अनुसार वाहनों को खड़े अब तक 21 दिन हो गए हैं पहले तो 14 अप्रैल को लॉकडाऊन खुलने की उम्मीद थी परंतु अब देश के बाकी हिस्सों की तरह पंजाब में भी लॉकडाऊन और बढ़ जाएगा। इसलिए वाहनों को लेकर आए ट्रक ड्राइवरों के लिए भी चिंता बढ़ गई है। राज्य में अभी केवल ज़रूरी वस्तुएं आने-जाने वाले वाहनों को ही भेजा जा रहा है। ट्रक आप्रेटरों के अनुसार पंजाब में पंजाब से संबंधित ट्रक भी मौजूद हैं जोकि एक ज़िले से दूसरे ज़िले में सामान लेकर गए हुए हैं। इनमें अधिकतर ट्रक गेहूं की लिफ्टिंग करने का काम करते हैं। इस समय राज्य में कई जगह अलग-अलग स्थानों पर सामान से लोड वाहन खड़े हैं। पंजाब ट्रक आप्रेटर यूनियन के अध्यक्ष हैप्पी संधू ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को इस मामले पर गम्भीरता से विचार करने की मांग की है।