सफलता

एक बार शिवाजी अपने सैनिकों से बिछुड़ कर एक घने जंगल में चले गए। वह एक झोंपड़ी में पहुंचे तो वहां उन्हें एक बुढ़िया मिली। बुढ़िया ने शिवाजी को खाने के लिए गर्मागर्म भात दिया। शिवाजी ने बीच में हाथ डालकर खाना शुरू किया तो उनका हाथ जल गया। यह देख कर बुढ़िया बोली, ‘बेटा तू शिवाजी जैसा व्यवहार करता है।’ शिवाजी चौंक कर पूछ बैठे, ‘वह कैसे मां?’ बुढ़िया बोली, ‘शिवाजी शत्रु राज्य के बीच घुस कर धावा बोलता है। अगर एक सिरे से आक्रमण करे सफलता मिलेगी।’ बुढ़िया की बात ने शिवाजी को सही रास्ता दिखा दिया। अगली बार उन्होंने योजनाबद्ध ढंग से प्रहार किया और विजय हासिल की। शिवाजी इस जीत के बाद उस वृद्धा का आभार प्रकट करने के लिए भी गये।


-मुकेश शर्मा