कैप्टन के बनाए औद्योगिक बोर्डों के चेयरमैनों की सरकारी अधिकारी नहीं करते हैं परवाह

लुधियाना, 15 मई (पुनीत बावा): कैप्टन सरकार के प्रमुख सचिव व मंत्रियों के बीच चल रहा विवाद अभी समाप्त नहीं हुआ कि कैप्टन के बनाए औद्योगिक बोर्डों के चेयरमैन सरकार के अधिकारियों द्वारा परवाह न किए जाने के कारण काफी निराश हो गए हैं जिससे उन्होंने मुख्यमंत्री को शिकायत करने का फैसला किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा गुरप्रीत गोगी को पंजाब लघु उद्योग व निर्यात निगम लिमिटेड (पी.एस.आई.ई.सी.), पवन दीवान को चेयरमैन बड़े औद्योगिक विकास बोर्ड, अमरजीत सिंह टिक्का को चेयरमैन मध्यम औद्योगिक बोर्ड, कृष्ण कुमार बावा को चेयरमैन पंजाब लघु उद्योग विकास निगम लिमिटेड बनाया था, जिनको उद्योग व वन विभाग के कुछ अधिकारियों द्वारा राज्य व ज़िला स्तर पर उद्योगपतियों के साथ होती बैठकों से दूर रखा जा रहा है।चेयरमैनों का गुस्सा उस समय सातवें आसमान पर पहुंच गया जब 14 मई को पंजाब सरकार के उद्योग व वन विभाग की अतिरिक्त प्रमुख सचिव विन्नी महाजन द्वारा पंजाब की औद्योगिक राजधानी लुधियाना में उद्योगपतियों के साथ बैठक करते समय किसी चेयरमैन को नहीं बुलाया। अपने ही शहर में उद्योगपतियों के साथ बैठक में औद्योगिक बोर्डों के चेयरमैनों को ही न बनाने के कारण वह अधिकारियों द्वारा नज़रअंदाज़ हुआ मान रहे हैं।औद्योगिक बोर्डों के चेयरमैनों व कई अन्य चेयरमैन अधिकारियों के रवैये के विरुद्ध मुख्यमंत्री को शिकायत करने की रूपरेखा तैयार करने के लिए 16 मई को बैठक कर रहे हैं। चेयरमैनों ने ‘अजीत समाचार’ के साथ अपना अंदर झांकते कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा लोक भलाई के लिए हर कदम उठाया जा रहा है तथा उनको मुख्यमंत्री साहिब ने राज्य के उद्योगपतियों की सेवा करने का मौका दिया है, परन्तु कुछ अधिकारी सरकार द्वारा नियुक्त किए चेयरमैनों को अधिक प्राथमिकता नहीं दे रहे। उन्होंने कहा कि वह लोगों की भलाई के लिए काम करने के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं, परन्तु अधिकारी उनको बैठकों से दूर कर सरकार व कांग्रेस पार्टी की छवि खराब करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी उनको नज़रअंदाज़ कर रहे हैं, उनके बारे मुख्यमंत्री को जानकारी देकर कार्रवाई करवाने की मांग की जाएगी।