कार्यालय में काम करने के दौरान

ब हुत सी ऐसी महिलाएं हैं जो अपनी लापरवाही की वजह से अपने कार्यस्थल में काम करते वक्त कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना भूल जाती हैं । नौकरीपेशा महिलाओं को कई बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिये।
द्म अपनी आयु व पद के अनुसार वस्त्रों का चयन करें। वस्त्र अच्छी तरह प्रेस किये हो और सही फिटिंग के हों, इस बात का विशेष ध्यान रखें।
द्म अपनी कमजोरियों और मजबूरियों का अपने बॉस या सहकर्मियों के सामने ज़िक्र  करने से बचें क्योंकि बाद में इनमें कोई आप का नाजायज फायदा भी उठा सकता है।
द्म किसी सहकर्मी या बॉस की खुशामद करने की गलती न करें।
द्म कार्यालय में समय से आयें और समय से जायें।
द्म थोड़ी-सी परेशानी पड़ने पर सबके सामने आंसू न बहायें क्योंकि इससे आपकी ही छवि हल्की होगी।
द्म सहकर्मियों के सामने अपनी घरेलू परेशानियों व आर्थिक कमज़ोरी की चर्चा न करें क्योंकि इससे सब आपको बेचारी समझने लगेंगे।
द्म गलत समझौते या द्विअर्थी बातों को हजम न करें।
द्म सबसे कम और मीठा बोलें। किसी को उपदेश देने की गलती न करें।
द्म कार्यालय में आधा-अधूरा काम न करें। अपना पूरा कार्य समय से करें। उसका लेखा जोखा अपने पास रखें। (उर्वशी)