खमाणों में कोरोना के पांच नए मामले आए सामने
खमाणों, 27 अगस्त - (मनमोहण सिंह कलेर, जोगिन्द्र पाल) - जिला फतेहगढ़ साहिब की तहसील खमाणों के गांव बाठा खुर्द, जोकि डिप्टी कमिश्नर फतेहगढ़ साहिब द्वारा पहले कन्टेनमेंट जोन इलाका घोषित किया गया, में आज कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी खमाणों डॉ. हरभजन राम और डॉ. नरेश चौहान नोडल अधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया उनके नेतृत्व में सैंपलिंग टीम द्वारा लिए गए सैंपलों में से गांव के दो महिलाएं और दो पुरुष पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके इलावा खमाणों के वार्ड नं 9 की एक 40 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
#खमाणों
# कोरोना
# नए मामले