अमृतसर : किसान मजदूर संघर्ष कमेटी का 'रेल रोको' आंदोलन छठे दिन भी जारी

अमृतसर, 29 सितंबर - कृषि कानूनों के विरोध में अमृतसर के देवीदासपुर गांव में आज छठे दिन भी किसान मजदूर संघर्ष कमेटी का 'रेल रोको' आंदोलन जारी है। वहीं राज्य के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं। साथ ही कृषि कानून के खिलाफ किसानों ने अपना आंदोलन अब दो अक्टूबर तक जारी रखने का फैसला किया है। इससे एक दिन पहले यानि एक अक्टूबर को किसान देशव्यापी रेल आंदोलन करेंगे।

#अमृतसर
#किसान मजदूर संघर्ष कमेटी
# 'रेल रोको'
#आंदोलन
#जारी