लुधियाना में कोरोना के 97 नए मामले, 6 मरीजों ने तोड़ा दम
लुधियाना, 21 नवंबर - (सलेमपुरी) - पंजाब में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते लुधियाना में प्रतिदिन बड़ी संख्या में प्रभावित मरीजों का सामने आना लगातार जारी है और पिछले कई दिनों से कोरोना का कहर जारी है। जिस कारण लोगों में इस महामारी को लेकर सहम का माहौल पैदा हो गया है। सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने जानकारी देते बताया है कि लुधियाना में आज कोरोना से प्रभावित 97 नए मरीज सामने आए हैं जिनमें 81 मरीज जिला लुधियाना और 16 मरीज लुधियाना से बाहर के जिलों और राज्यों के साथ संबंधित हैं। उन्होंने आगे बताया कि लुधियाना में कोरोना से प्रभावित मरीजों में से आज 6 मरीजों की मौत हो गई है, जिसमें एक मृतक मरीज जिला मानसा, जबकि 1-1 मृतक हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर राज्य के साथ संबंधित था।