इंट्रव्यू का सामना करने में कितनी परिपक्व हैं आप ?

आमतौर पर किसी नौकरी या पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु लिया जाने वाला इंटरव्यू बमुश्किल 10 से 25 मिनट का ही होता है। लेकिन इस छोटी-सी बातचीत में भी ज्यादातर हम प्रभावशाली साबित नहीं होतीं। कहीं आप भी तो इनमें ही नहीं शामिल? आइये इस क्विज के जरिये परखने की कोशिश करते हैं कि इंटरव्यू का सामना करने में आखिर आप कितनी परिपक्व हैं?
1. आपसे इंटरव्यू में पूछा जाता है कि आपने अपनी पहली नौकरी क्यों छोड़ी थी? इस पर आपका जवाब होता है-
क- वहां कुछ भी ठीक नहीं था, मैं तो अर्से से वहां से निकलना चाहती थी।
ख- मेरे कॅरिअर का जो लक्ष्य है, उसके लिहाज से अब मेरे सीखने के लिए वहां कुछ नहीं बचा था।
ग- मैंने वहां जो अनुभव हासिल किया, अब उसका किसी बड़े प्लेटफॉर्म में इस्तेमाल करना चाहती हूं।
2. इंटरव्यू में आपसे पूछा जाता है, आप हमारे यहां जॉब क्यों करना चाहती हैं? आपका जवाब होता है-
क- कुछ नया और अलग करने की उम्मीद से।
ख- मैं अब तक कई चीजें आजमा चुकी हूं और सोच लिया है बस अब प्रयोग बंद।
ग- मुझे लगता है मैं आपकी कंपनी के लिए ज्यादा उपयोगी हूं। अपने इस अनुमान को आजमाना चाहती हूं।
3. इंटरव्यू में आपसे सवाल किया जाता है अपने बारे में कुछ बताएं? इस पर आपका जवाब होता है-
क- मैं सन् 1996 में पैदा हुई हूं।
ख- मुझे ड्यूटी के बाद सोशल मीडिया में लोगों से इंट्रैक्ट करने में मजा आता है।
ग- अपने काम में दक्ष होने के साथ ही मैं दो कंप्यूटर भाषाएं भी जानती हूं और शौकिया गायक भी हूं।
4. इंटरव्यू में आपसे पूछा जाता है, आपकी सबसे बड़ी कमज़ोरी क्या है? और आपका जवाब होता है-
क- मैं क्वालिटी से कोई समझौता नहीं करती।
ख- मुझे जल्दी गुस्सा आ जाता है।
ग- मैं किसी भी मामले में सिर्फ  सुनी सुनाई बातों पर राय नहीं बनाती हूं।
5. इंटरव्यू में आपसे पूछा जाता है आप हमारी कंपनी के लिए किस तरह से फि ट हैं? और आपका जवाब होता है-
क- मैं महत्वाकांक्षी हूं इसलिए मुझे लगता है कि मेरे आगे बढ़ने की कोशिश से कंपनी को भी फायदा होगा।
ख- मैं अपने काम को बेहतर ढंग से करती हूं इसलिए कंपनी को मेरे मामले में निश्चितता रहेगी।
ग- मैं अपना सौ फ ीसदी से भी ज्यादा कंपनी को दूंगी।
निष्कर्ष- अगर आपने इस प्रश्नोत्तरी के सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़ते हुए जवाब के रूप में उन्हीं उत्तरों पर सही के निशान लगाएं हैं जो इन सवालों पर आपके जवाब हो सकते हैं, तो यह जानने के लिए तैयार हो जाइये कि इंटरव्यू का सामना करने के लिहाज से आप कितनी परिपक्व हैं?
क- यदि आपने 20 या इससे ज्यादा अंक हासिल किये हैं तो यह कहना में जरा भी अतिश्योक्ति नहीं है कि आप आत्मविश्वास से लबरेज हैं। आपकी सोच परिपक्व है और किसी भी इंटरव्यू में आपको सफल होने से रोका नहीं जा सकता।
ख- यदि आपने 20 से कम और 10 से ज्यादा अंक हासिल किये हैं तो नि:संदेह आपकी सोच और समझ दोनो ही परिपक्व हैं। आप सामने वाले पर अपना प्रभाव जमाना भी जानती हैं। बस, कई बार आपका कॉन्फिडेंस जरूरत से ज्यादा बढ़ जाता है।
ग- यदि आपने 10 या इससे कम अंक हासिल किये हैं तो माफ करें आप इंटरव्यू में सफल तो हो सकती हैं लेकिन हर हाल में आप सफल ही होंगी यह निश्चित नहीं है। साथ ही आपका सफल होना दूसरे उम्मीदवारों की असफलता पर भी निर्भर है। लब्बोलुआब यह कि आपको अपनी सोच और जवाब देने की कला को और परिपक्व बनाना होगा।
-इमेज रिफ्लेक्शन सेंटर