1 फरवरी शाम तक हरियाणा के 14 जिलों में इंटरनेट सेवा पर बैन

चंडीगढ़, 31 जनवरी - किसान आंदोलन के मद्देनजर हरियाणा की बीजेपी सरकार ने इंटरनेट बैन की समय सीमा को बढ़ा दिया है। खट्टर सरकार ने अब 1 फरवरी शाम 5 बजे तक इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया है। प्रदेश के 14 जिलों में इंटरनेट बंद इस दौरान बंद रहेंगी। इससे पहले 17 जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई थी। आपको बता दें कि सोनीपत, पलवल व झज्जर में पहले ही इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगी हुई है।