जेवर एयरपोर्ट कुल 30,000 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट रहेगा: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया


 नई दिल्ली  9 सितम्बर  -  त्रिपुरा में अगरतला एयरपोर्ट में 490 करोड़ का निवेश होगा। जेवर एयरपोर्ट कुल 30,000 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट रहेगा। चौथे फेज़ तक जेवर एयरपोर्ट की क्षमता 7 करोड़ की बनने जा रही है:  उड्डयन मंत्री ने कहाकि  हमने मंत्रालय के लिए 100 दिन की योजना बनाई है जिसके आधार पर हम हितधारकों के प्रति पार​दर्शिता के साथ जवाबदेही रख पाएं। इस 100 दिन के लक्ष्य में हमने 3 मुख्य लक्ष्य रखे हैं, पहला अंग अधोसंरचना, दूसरा अंग नीति के लक्ष्य और तीसरा अंग सुधार पहल हैं।

#केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री