ग्रामीण महिलाओं का सामाजिक बदलाव: राजौरी में महिला सशक्तिकरण का नया अध्याय


राजौरी(जम्मू-कश्मीर),22 जुलाई: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के दूरदराज़ क्षेत्रों में महिलाओं का सशक्तिकरण एक सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन की मिसाल बन रहा है। पहले जहां इन इलाकों की महिलाएं घरेलू दायरे तक सीमित थीं, वहीं अब वे विभिन्न सरकारी योजनाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रही हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की 'उम्मीद' योजना के तहत उन्हें स्वयं सहायता समूहों में संगठित किया जा रहा है, जिससे वे न केवल बचत करना सीख रही हैं, बल्कि छोटे-छोटे व्यवसायों की शुरुआत भी कर रही हैं। साथ ही, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा सिलाई, कढ़ाई, हस्तशिल्प और उद्यमिता जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा रहा है। इन प्रयासों ने महिलाओं में आत्मविश्वास और निर्णय लेने की क्षमता को भी बढ़ाया है, जिससे वे अब अपने परिवार और समुदाय के विकास में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।

#ग्रामीण