इन्हें भी आज़माएं
द्व रोटियों को अधिक समय तक मुलायम रखने के लिए उनके साथ कुछ टुकड़े अदरक के रखें।
द्व दूध से गाढ़ा दही जमाना चाहते है तो थोड़ा-सा कार्नफ्लोर मिला लें।
द्व फ्रिज में दुर्गन्ध रोकने के लिए बेकिंग सोडे का डिब्बा खुला रखें।
द्व प्याज काटने से पहले चाकू को हल्का गरम कर लेने से प्याज आंखों में नहीं लगेगा।
द्व यदि आप पनीर के टुकड़े तल रहे हैं तो चुटकी भर नमक तेल में डाल लें। पनीर चारों ओर से एक सा सिकेगा और तलने के उपरांत उसे तुरन्त पानी में डाल दें जिससे उसमें एक्स्ट्रा तेल भी नहीं रहेगा।
द्व जिस बर्तन में दूध उबाला हो, उसे खाली कर उसी बर्तन में आटा गूंधें। आटा नरम भी गुंथेगा और बरतन भी आसानी से साफ हो जाएगा।
द्व छोले, राजमां उबालते समय नमक के साथ 2-3 बूंद सरसों के तेल की डाले। छोले बिना टूटे अच्छी तरह से गल जाएंगे।
द्व जूते के फीते यदि कटने लगें तो उन्हें गरम मोम में डिप कर के हाथ से मोड़ लें।
द्व सफेद जूते धोने के बाद भी साफ और चमकदार न हों तो ऐसे में रूई के फाहे पर थोड़ा नेलपालिश रिमूवर लगा कर जूते साफ करें। चमक उठेंगे। (उर्वशी)