चंबा में भलेई माता मंदिर के पास सड़क हादसे में 3 की मौत

डमटाल, 16 जनवरी - (राकेश कुमार) - प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं और इन हादसों में कई लोगों की जान भी जा रही है। ताजा मामला चंबा जिले से सामने आया है। यहां एक कार सड़क हादसे का शिकार हो गई है और इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

#चंबा
#में
#भलेई
#माता
#मंदिर
#के
#पास
#हादसा
#
#कार
#में
#3
#की
#मौत