क्यूसिक क्या है ?

 

जब लगातार बारिशें होने से डैमों में पानी का स्तर बढ़ जाता है तो हज़ारों क्यूसिक पानी डैमों से नदियों में छोड़ा जाता है। आओ जाने यह क्यूसिक है क्या?
क्यूसिक (ष्ह्वह्यद्गष्) शब्द क्यूबिक (ष्ह्वड्ढद्बष्) के पहले दो तथा सैकेंड (ह्यद्गष्शठ्ठस्र) के पहले तीन अक्षरों को जोड़ कर बनाया गया है। क्यूसिक तरलों विशेषकर पानी के बहाव की दर की इकाई है। एक क्यूसिक एक क्यूबिक फुट प्रति सैकेंड का संक्षिप्त रूप होता है। एक क्यूसिक इकाई तरल के 28.317 लीटर प्रति सैकेंड या 0.028317 क्यूबिक मीटर प्रति सैकेंड बहाव के बराबर होता है। इसका अर्थ है कि यदि किसी डैम से एक सैकेंड में 28.317 लीटर पानी का बहाव होगा तो यह एक क्यूसिक होगा। मान लीजिये किसी समय भाखड़ा डैम से 16000 क्यूसिक पानी छोड़ा जाता है तो यह एक सैकेंड में 4,53,072 लीटर पानी होगा।  किसी जल भंडार या नदी में पानी के बड़े बहाव के लिए टीएमसी फुट (हज़ार मिलियन क्यूबिक फुट) यानि एक बिलियन क्यूबिक फुट शब्द भी इस्तेमाल किया जाता है। एक टीएमसी फुट 2831 करोड़ लीटर के बराबर होता है।