विज्ञापन में कृपाण का प्रयोग करना सिख भावनाओं का अपमान- आर. पी. सिंह

नई दिल्ली, 29 अगस्त- बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर. पी. सिंह ने एक विज्ञापन में कृपाण के इस्तेमाल की कड़ी निंदा की है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि निम्न स्तर के कॉमिक किरदारों से सिखों का अपमान करना और उनका मजाक उड़ाना काफी नहीं था कि अब बॉलीवुड और विज्ञापन एजेंसियों ने सिख भावनाओं का अपमान करना शुरू कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि कृपाण जो सिख धर्म के पांच धर्मों में से एक खालसा का अभिन्न अंग है और केवल 'साबत सूरत' खालसा को ही इसे सजाने की अनुमति है। विज्ञापन में कृपाण को सहारा के रूप में इस्तेमाल करने और एक क्लीन शेव अभिनेता द्वारा इसे पहनने से सिखों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।