राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर और कोहरा, ट्रेनों का लेट होना जारी
नई दिल्ली, 31 जनवरी - राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घना कोहरा और शीतलहर का दौर जारी है। लोग अलाव जलाकर खुद को ठंड से बचा रहे हैं। ऐसे में एक तरफ जहां सड़कों पर गाड़ियों को चलाने में दिक्कत हो रही है। वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर रेल यातायात पर पड़ रहा है। आलम यह है कि तमाम ट्रेनें कई-कई घंटे देरी से चल रहीं हैं, जिसके चलते लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाया हुआ है।
#राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर और कोहरा
# ट्रेनों का लेट होना जारी