1 करोड़ परिवारों के लिए रूफ टॉप सोलर पावर योजना की घोषणा की गई है- पीएम मोदी 

नई दिल्ली, 12 फरवरी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "2014 के बाद से ही हमारा प्रयास रहा है कि नौजवानों को भारत सरकार के साथ जोड़कर उन्हें राष्ट्रनिर्माण का सहभागी बनाएं। पहले की सरकार ने अपने 10 साल में जितनी सरकारी नौकरियां दी थीं, उससे लगभग 1.5 गुना ज्यादा सरकारी नौकरियां भाजपा की सरकार ने अपने 10 सालों में दी हैं।" 1 करोड़ परिवारों के लिए रूफ टॉप सोलर पावर योजना की घोषणा की गई है। अब छत पर सोलर पैनल लगाने वालों को डबल फायदा होगा। उनका बिजली बिल जीरो होगा और जो अतिरिक्त बिजली वो पैदा करेंगे उससे आय भी होगी। रूफ टॉप सोलर की इतनी बड़ी योजना से देश में रोज़गार के भी लाखों अवसर बनेंगे।"

#1 करोड़ परिवारों के लिए रूफ टॉप सोलर पावर योजना की घोषणा की गई है- पीएम मोदी