मंत्री आलमगीर आलम ने राज्य मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा  

रांची, 11 जून- मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम ने राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है और इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस विधायक दल के नेता पद से भी इस्तीफा दे दिया है। यह जानकारी पार्टी के एक पदाधिकारी ने साझा की। आलम ने एआईसीसी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर कहा कि मैं कांग्रेस विधायक दल, झारखंड के नेता के पद से अपना इस्तीफा सौंपता हूं और मुझे सेवा करने का अवसर प्रदान करने के लिए मैं पार्टी नेतृत्व का आभारी रहूंगा।

#मंत्री आलमगीर आलम ने राज्य मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा