सुप्रीम कोर्ट ने NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने से फिर किया  इनकार 


नई दिल्ली, 21 जून - सुप्रीम कोर्ट ने NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने से फिर एक बार इनकार कर दिया है। शुक्रवार (21 जून) को इस केस की सुनवाई के दौरान एक याचिकाकर्ता ने कहा कि 773 कैंडिडेट्स बिना ग्रेस मार्क्‍स पाए फेल हुए हैं। पूरी परीक्षा रद्द होनी चाहिए। साथ ही 6 जुलाई से शुरू हो रही काउंसलिंग भी 2 दिनों के लिए आगे बढ़ाई जाए।इस पर सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। हालांकि, रीएग्‍जाम की मांग वाली याचिका पर NTA से 2 हफ्तों में जवाब दाखिल करने को कहा है।