NDA का उम्मीदवार अच्छे वोटों से चुनकर आएगा:रामदास अठावले


 नई दिल्ली, 25 जून - INDIA गठबंधन द्वारा के.सुरेश को लोकसभा पद के लिए मैदान में उतारने पर केंद्रीय मंत्री डॉ. रामदास अठावले ने कहा, "INDIA गठबंधन ने अपना उम्मीदवार खड़ा किया है तो लोकतंत्र में इसका अधिकार है। NDA के पास जो उम्मीदवार है तो हमारे पास स्पष्ट बहुमत है  हमारे पास बहुमत से अधिक बहुमत है इसलिए NDA का उम्मीदवार अच्छे वोटों से चुनकर आएगा और उन्हें हमारी ताकत की जानकारी होगी।"