निफ्टी ने पार किया 25,000 का आंकड़ा
नई दिल्ली, 1 अगस्त - गुरुवार को निफ्टी ने 25,000 का लेवल पार कर लिया है, जबकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बेंचमार्क सेंसक्स भी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी आज 59.75 प्वाइंट्स या 0.24% की तेजी के साथ नया हाई लेवल बनाया, जबकि सेंसेक्स 126.21 अंक या 0.15% उछाल के साथ 81,867.55 के लेवल पर क्लोज हुआ। बता दें कि इस पूरे सप्ताह निफ्टी 25,000 के लेवल के ईर्द-गिर्द कामकाज कर रहा था।
#निफ्टी ने पार किया 25
#000 का आंकड़ा