बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत
कटारियां, 24 अगस्त (प्रेमी संधवां) - बंगा ब्लॉक के गांवों में गर्मी के मौसम में भारी बारिश न होने के कारण जहां लोग और जानवर गर्मी से परेशान थे, वहीं किसानों की धान की फसल भी बर्बादी के कगार पर थी। मूसलाधार बारिश ने जहां गर्मी से तपते लोगों और पशु-पक्षियों के दिलों को राहत दी, वहीं किसानों के उदास चेहरों पर भी खुशी आई है। बच्चों ने बारिश में नहाने का खूब लुत्फ उठाया।
#बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत