डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में भारत ने 1 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य सहित 4 पदक जीते
नई दिल्ली, 1 सितम्बर- जर्मनी के हनोवर में डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में भारत ने एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य सहित कुल चार पदक जीते हैं। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में अनुया प्रसाद ने स्वर्ण जीता। अभिनव देशवाल ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत जीता। पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में अभिनव देशवाल, शुभम वशिष्ठ और चेतन सपकाल की तिकड़ी ने रजत पदक हासिल किया। शुभम वशिष्ठ ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य जीता। इस प्रतियोगिता में 16 देशों के 69 एथलीट भाग ले रहे हैं।