ओडिशा में भारी बारिश: पुरी में स्कूल बंद, कोणार्क मंदिर में जलभराव

भुवनेश्वर, 26 सितम्बर - ओडिशा में भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर पुरी ज़िला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा के लिए अपने अधिकार क्षेत्र में सभी विद्यालयों को बंद करने की घोषणा की। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण ओडिशा में भारी बारिश का अनुमान है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों के अनुसार, पुरी और पारादीप में बुधवार शाम 5.30 बजे से बृहस्पतिवार सुबह 8.30 बजे तक तीन-तीन सेमी बारिश हुई, जबकि भुवनेश्वर में दो सेमी बारिश हुई। उन्होंने बताया कि तटीय ज़िलों में लगातार बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव हो गया है।