हिमाचल प्रदेश :मालिकों के नाम प्रदर्शित करने के आदेश पर कहा, "...यह मुद्दा पुराना: विक्रमादित्य सिंह


हमने कहा है कि वेंडरों की पहचान की जानी चाहिए : विक्रमादित्य सिंह
शिमला , 27 सितम्बर - हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा रेस्टोरेंट को मालिकों के नाम प्रदर्शित करने के आदेश पर कहा, "...यह मुद्दा आज का नहीं है। यह मुद्दा 2013 से चल रहा है। 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि नगर निगम, नगर पालिका में टाउन वेंडिंग कमेटी बनाई जाए और 2016 में हिमाचल प्रदेश में यह एक्ट बना जिसमें टाउन वेंडिंग कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया लेकिन यह लंबे समय तक लागू नहीं हो सका। 2023 में हिमाचल प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश ने राज्य सरकार को तुरंत टाउन और वेंडिंग कमेटी बनाने का निर्देश दिया, ताकि रेहड़ी-पटरी वालों को निर्धारित स्थान मिलें... हमने इस मुद्दे को आगे बढ़ाने का काम किया... हमने कहा है कि वेंडरों की पहचान की जानी चाहिए, चाहे वे हिमाचल के हों या हिमाचल से बाहर के ताकि स्वच्छता, सुरक्षा आदि का ध्यान रखा जा सके..."