आओ हसे
प्रोफैसर ने एक छात्र से पूछा - ‘बताओ अपने देशमें मृत्यु दर क्या है?’
छात्रा बोली- ‘सर! शत-प्रतिशत’
‘वह कैसे?’
‘क्योंकि जो भी जन्म लेता है, अंत में मर जाता है’ छात्रा ने जवाब दिया।
................
एक मित्र ने अपने परम मित्र से कहा, मैंने सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली एक कम्पनी पर मुकद्दमा चलाने का निश्चय किया है?
‘क्यों? परम मित्र ने पूछा।’
वह बोला ‘सौन्दर्य प्रसाधनों का उपयोग करके एक महिला ने मुझे धोखा दिया है, मैं उसे बेहद खूबसूरत और जवान समझ बैठा था।’
.....................
एक नेता ने डाक्टर से कहा- ‘मेरे पेट में बार-बार दर्द होता है।’
डाक्टर ने सुझाव दिया - ‘तुम बार-बार दल बदलना छोड़ दो दर्द दूर हो जाएगा।’
.....................
बेटा (कंजूस पापा से) : पापा, कॉलोनी में बनने वाले नए स्विमिंग पूल के लिए लोग चंदा मांगने आए हैं।
पापा : कोई बात नहीं, एक बाल्टी पानी दे दो।
.....................
* टीचर : माई डॉग पर तुमने वैसा ही निबंध लिखा है, जैसा तुम्हारे भाई ने लिखा है। क्या तुम दोनों ने चीटिंग की है?
पप्पू : नहीं सर, दरअसल हम दोनों ने एक ही डॉग को देखकर निबंध लिखा है।