नववर्ष की मंगल कामना
मंगल कामना नववर्ष पर हर दिन मंगलमय हो ।
समाज और परिवार में सब कुछ मंगलमय हो।।
विश्वास बढ़े अपनों के ऊपर अपनों से सम्मान मिले ।
जीवन के इस परिवर्तन में मुख्य भूमिका का सम्मान मिले।।
नववर्ष के प्रथम दिवस खुशियों की सौगात मिले।
चकाचौंध हो जीवन में और अपनो का भी साथ मिले।।
बसंत के नव पल्लव सा कोमल सा नेह स्पर्श रहे।
ओस बून्द सा प्यार उमड़ कर अपनों पर छिड़काव करे।।
स्वस्थ रहें तन से और मन की शांति बनी रहे।
जीवन माला के हर मोती में नव नूतन अनुभव मिले।।
समाज जुड़े सामाजिक बंधन में आपस का सौहार्द बढ़े ।
नेकी और सद्कर्मों से समाज प्रगति की राह बढ़े ।।
मान बढ़े भारत माता का विदेशों में अपना नाम बढ़े
कर्म पताका देश के लालों का चीख चीख गुण-गान करे ।।
छल कपट और मक्कारी को नव भारत में न जगह मिले ।
देश के गद्दारों को गद्दारी का उचित परिणाम मिले ।।
कमलेश झा
मो. 9990-891378