राष्ट्रपति चुनाव डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर
नई दिल्ली, 6 नवंबर -अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान के बाद अब मतगणना शुरू हो गई है। राष्ट्रपति पद की रेस के लिए रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उनकी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है। अमेरिका भर में प्रारंभिक मतदान और डाक से मतदान पर नजर रखने वाले फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के ‘इलेक्शन लैब’ के अनुसार, 7.8 करोड़ से अधिक अमेरिकी पहले ही अपने वोट डाल चुके हैं। सात अहम राज्यों में से पेंसिल्वेनिया सबसे महत्वपूर्ण राज्य बनकर उभरा है, जिसके पास 19 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं।
#राष्ट्रपति चुनाव डोनाल्ड ट्रंप