बिहार आबकारी एवं निषेध विभाग ने 'नशा मुक्त बिहार' के लिए मैराथन का किया आयोजन
पटना, 1 दिसंबर - बिहार आबकारी एवं निषेध विभाग ने 'नशा मुक्त बिहार' के लिए मैराथन का आयोजन किया। पटना में भारत की शीर्ष शटलर साइना नेहवाल ने कहा, "...मुझे बहुत अच्छा लगता है जब मैं इतने सारे लोगों को इस अच्छे उद्देश्य के लिए मैराथन में भाग लेते हुए देखती हूं... मैं यहां आने वाले सभी लोगों को बधाई देती हूं। हम जितने फिट रहेंगे, देश के लिए उतना ही बेहतर होगा।
#बिहार
# नशा मुक्त बिहार
# मैराथन