असम के मंत्री पद से अपने इस्तीफे पर संजय किशन का बयान
नई दिल्ली, 5 दिसंबर - असम के मंत्री पद से अपने इस्तीफे पर संजय किशन ने कहा, "मैं असम के सीएम के आशीर्वाद से मंत्री बना और जब वह चाहते थे कि मैं इस्तीफा दे दूं, तो मैंने अपना इस्तीफा दे दिया। मुझे उम्मीद है कि आगे जो भी होगा अच्छा होगा।
#असम
# संजय किशन