हमें अपने नायकों को नीचा दिखाने की आदत है -  नवजोत सिंह सिद्धू  

वायनाड (केरल), 4 जनवरी - बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट में रोहित शर्मा को टीम में शामिल न किए जाने पर पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि हमें अपने नायकों को नीचा दिखाने की आदत है। छह महीने पहले इस आदमी (रोहित शर्मा) ने भारत के लिए टी20 विश्व कप जीता था...जब सीरीज के दौरान कप्तान को हटा दिया जाता है तो यह मनोवैज्ञानिक रूप से गलत संकेत देता है...'जब राजा गिर जाता है तो शतरंज का खेल खत्म हो जाता है'... इस मोड़ पर ऐसा नहीं होना चाहिए था, जीत या हार के लिए किसी व्यक्ति को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। 

#हमें अपने नायकों को नीचा दिखाने की आदत है -  नवजोत सिंह सिद्धू