सीएम Yogi Adityanath ने Akashvani के विशेष Radio चैनल ‘Kumbhvani’ का किया शुभारंभ

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), 10 जनवरी - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकाशवाणी के विशेष रेडियो चैनल 'कुंभवाणी' का शुभारंभ किया। 'कुंभवाणी'  द्वारा प्रसारित आंखों देखा हाल उन लोगों के लिए विशेष रूप से लाभदायक होगा जो कुंभ में भाग लेने के लिए प्रयागराज नहीं आ सकेंगे। ये इस ऐतिहासिक महाकुंभ के माहौल को देश व दुनिया तक पहुंचाने में सहायक होगा। 

#सीएम
# Yogi Adityanath
# Akashvani
# Radio चैनल
# Kumbhvani