महाकुंभ में भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिककी व्यवस्था ठीक तरीके से हो रही है- DIG वैभव कृष्ण
प्रयागराज, 13 जनवरी - महाकुंभ 2025 पर DIG वैभव कृष्ण ने कहा, "अनुमानित आंकड़ा 50 लाख के करीब है। अब तक इतने लोग स्नान कर चुके होंगे। व्यवस्था ठीक चल रही है। भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक की व्यवस्था ठीक तरीके से हो रही है। हमारी जितनी भी व्यवस्थाएं हैं वो काफी पर्याप्त है।
#महाकुंभ
# DIG वैभव कृष्ण