दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी- वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली, 20 जनवरी - दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "25-30 फीट मैनहोल खुले हुए हैं। कोई अगर उसमें गिरजाए तो कोई बचेगा नहीं। यहां पर 50,000 से अधिक फ्लैट हैं और इसमें केंद्र सरकार का 60% से ज्यादा पैसा लगा हुआ है ये गरीबों, मजदूरों और सफाई कर्मियों को दिए जा सकते थे लेकिन अरविंद केजरीवाल जानबूझकर इसमें बाधा डालते रहें...और आज जब चुनाव सर पर है तो वह कह रहे हैं गरीबों को मकान दूंगा। यहां पर फ्लैट बने पड़े हुए अगर आप जिद छोड़ दें तो पीएम मोदी इस फ्लैट को अभी ठीक कर गरीबों को देने को तैयार है लेकिन केजरीवाल की जिद के कारण गरीब सड़कों पर सोने को मजबूर हैं। उन्होंने सिर्फ दिल्ली को लूटने का काम किया है इसलिए दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी और एक साल में इन फ्लैट को ठीक कर गरीबों को दिया जाएगा। 

#दिल्ली
# डबल इंजन
# सरकार
# वीरेंद्र सचदेवा