अमरोहा के चित्रकार जुहैब खान ने कोयले से बनाई डोनाल्ड ट्रम्प की तस्वीर
अमरोहा (उत्तर प्रदेश), 20 जनवरी - उत्तर प्रदेश के अमरोहा में आर्टिस्ट जुहैब खान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की की तस्वीर बनाई। बता दें कि भारतीय कलाकार ने कोयले और चाक का उपयोग करके डोनाल्ड ट्रम्प की छह फीट की ये तस्वीर बनायी है। यह जुहैब खान की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए तोहफा है। दरअसल जुहैब समसामयिक घटनाओं पर आधारित अपनी चित्रकारी को लेकर चर्चा में रहते हैं।
#अमरोहा
# चित्रकार
# जुहैब खान
# डोनाल्ड ट्रम्प