अमरोहा के कलाकार ने बनाया दिवंगत जनरल बिपिन रावत का 8 फीट का चित्र 


उत्तर प्रदेश, 09 दिसंबर - अमरोहा के एक कलाकार ने दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए 8 फीट का चित्र बनाया। इस मौके कलाकार जोया खान ने बताया, "मैं समाज में घटित घटनाओं पर आधारित चित्रों को कोयले से बनाता हूं। हमारे बीच बिपिन रावत जी नहीं रहें इस दुख की घड़ी में मैंने ये चित्र बनाया।"

#अमरोहा
# कलाकार
# दिवंगत जनरल बिपिन रावत
# 8 फीट का चित्र