चीन ने की अमेरिका के कुछ उत्पादों पर 15% टैरिफ लगाने की घोषणा
नई दिल्ली, 6 फरवरी - अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर गहरा गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी आयात पर 10 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगाया है। इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका के कुछ उत्पादों पर 15% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इससे आने वाले दिनों में दोनों देशों के बीच स्थिति और खराब हो सकती है। अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी है जबकि चीन का सपना 21वीं सदी में उससे आगे निकलने का है। इस बीच अमेरिका का चीन से आयात उसके कुल इंपोर्ट का 13.5% रह गया है जो 21 साल में सबसे कम है। साल 2018 से इसमें 8 फीसदी गिरावट आई है जबकि इस दौरान कनाडा और मैक्सिको से आयात बढ़ा है।
#चीन