नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए BPSC अध्यक्ष को देना चाहिए इस्तीफा - खान सर
पटना, 19 फरवरी - शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि आयोग ने अब तक BPSC का फॉर्म नहीं भरावाया है लेकिन परीक्षा की तारीख की घोषणा हो चुकी है। (BPSC)आयोग अपनी एक गलती को छिपाने के लिए कई गलतियां कर रहा है। BPSC की घबराहट इस बात को बता रही है कि वे बहुत सारी चीजों को छिपा रहे हैं। नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष को इस्तीफा दे देना चाहिए।
#नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए BPSC अध्यक्ष को देना चाहिए इस्तीफा - खान सर