मैं रेखा गुप्ता को बहुत-बहुत बधाई देना चाहूंगी - AAP नेता अतिशी

दिल्ली, 19 फरवरी - रेखा गुप्ता के दिल्ली की मुख्यमंत्री चुने जाने पर AAP नेता अतिशी ने कहा कि मैं रेखा गुप्ता को बहुत-बहुत बधाई देना चाहूंगी और मैं उम्मीद करती हूं कि जो वादे भाजपा ने दिल्ली की जनता से किए हैं उन वादों को वे ज़रूर पूरा करेंगी। मैं रेखा गुप्ता को AAP की ओर से यह भी कहना चाहूंगी कि दिल्ली के विकास के लिए उन्हें AAP से कोई भी मदद या समर्थन चाहिए हो तो वह उन्हें जरूर मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं। यह बहुत अच्छी बात है कि महिलाओं को राजनीति में प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिल रहा है। ये देश की महिलाओं के लिए खुशी की बात है। 

#मैं रेखा गुप्ता को बहुत-बहुत बधाई देना चाहूंगी - AAP नेता अतिशी