रमज़ान का दिखा चांद, सुबह से रखा जाएगा रोज़ा- मुफ्ती-ए-आज़म पंजाब
मालेरकोटला, 1 मार्च (मोहम्मद हनीफ थिंद) - रमज़ान का चांद नजर आने के साथ ही पवित्र माह की शुरुआत होने जा रही है। कल से मुस्लिम समुदाय के लोग रोजे रखना शुरू करेंगे। उपरोक्त जानकारी देते हुए मुफ्ती-ए-आज़म पंजाब हज़रत मौलाना मुफ्ती इर्तिका उल हसन कांधलवी साहिब ने बताया कि रमज़ान शरीफ का पहला रोज़ा 2 मार्च को सुबह (सरघी) यानि सुबह 5:33 बजे तक रखा जाएगा। उन्होंने पवित्र रमज़ान महीने के अवसर पर पंजाब के मुस्लिम समुदाय को शुभकामनाएं दीं।
#रमज़ान
# चांद
# रोज़ा
# मुफ्ती-ए-आज़म पंजाब