संविधान की अवहेलना करना गलत: अवधेश प्रसाद सपा सांसद


नई दिल्ली, 11 मार्च - समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "... प्रिएंबल, भारत के संविधान की आत्मा है। जब संविधान की आत्मा में अपने-अपने धर्म के अनुसार पूजा करने की स्वतंत्रता है तो किसी को यह कहना कि आप उस दिन(होली पर) न निकलिए और नमाज न पढ़ें तो यह संविधान की अवहेलना है... संविधान की अवहेलना करना गलत है। अगर किसी को शांति भंग होने की शंका है तो कानून व्यवस्था कायम रखना सरकार का काम है...

#संविधान