रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने अपने पहले पेंटिंग एग्जीबिशन का किया आयोजन
दिल्ली, 19 मार्च - रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने दिल्ली के साकेत में अपने पहले पेंटिंग एग्जीबिशन 'नेचर्स फ्यूरी: सैंड एंड बियॉन्ड' का आयोजन किया। इस दौरान पद्मश्री बिमन बिहारी दास एग्जीबिशनमें शामिल हुए। 21 मार्च तक चलने वाले इस एग्जीबिशन में उनके द्वारा बनाई गई रेत कलाकृतियों को प्रदर्शित किया जाएगा। रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने कहा कि मेरा जीवन समुंद्र किनारे से शुरू हुआ है। मेरा बचपन काफी संघर्ष में गुजरा। उस समय मेरे पास कैनवास खरीदने के पैसे नहीं होते थे। इस तरह मैंने समंदर किनारे की रेत को अपना कैनवास समझा...यह एक लंबी यात्रा रही। भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से ही पुरी समंदर की रेत मेरे लिए पवित्र साबित हुई है। एक कलाकार के लिए उसके दर्शक और प्रशंसक सबसे बड़े होते हैं। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।