चर्चा लोकतंत्र के प्राण हैं:शिवराज सिंह चौहान 


नई दिल्ली, 21 मार्च - केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "कल संसद में खेती-बाड़ी और किसानों पर चर्चा होनी थी। चर्चा लोकतंत्र के प्राण हैं... किसानों का कल्याण प्रधानमंत्री मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम चाहते थे कि कृषि और किसानों पर विपक्ष भी सार्थक चर्चा करे और अच्छे सुझाव दे, लेकिन दुख की बात है कि कल विपक्ष ने हंगामा करके कृषि और किसानों पर चर्चा को बाधित करने का पाप किया है... मैं विपक्ष से आग्रह करता हूं कि वे आज इस चर्चा को होने दें, ताकि हम किसान कल्याण के कामों को आगे बढ़ा सकें..."

#शिवराज सिंह चौहान